Drama queen Rakhi Sawant is once again in discussion about her relationship status. Rakhi Adil Khan has announced to be in a relationship with Durrani. Adil is Rakhi's new boyfriend. But many people want to know that when and where did Rakhi meet Adil after the breakup with Ritesh and what is the future of their love story?In a conversation with TOI, Rakhi Sawant has told many things about Adil and his relationship. Rakhi said- I think God has sent him to me. After my breakup with Ritesh, I went into depression. Nothing was looking good. At that time Adil came into my life and he proposed to me within a month after the first meeting.Rakhi said – Adil is a resident of Mysore. He comes to Mumbai to meet me. He is a businessman. He gifted me a BMW car in Mysore. He had called me.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में हैं. राखी आदिल खान दुर्रानी संग रिश्ते में होने का ऐलान कर चुकी हैं. आदिल राखी के नए बॉयफ्रेंड हैं. लेकिन कई लोग ये जानना चाहते हैं कि रितेश से रिश्ता टूटने के बाद राखी को आदिल कब और कहां मिले और उनकी लव स्टोरी का फ्यूचर क्या है? बातचीत में राखी सावंत ने आदिल और अपने रिश्ते के बारे में कई बातें बताई हैं. राखी ने कहा- मुझे लगता है कि ईश्वर ने उन्हें मेरे पास भेजा है. रितेश के साथ मेरे ब्रेकअप के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी. कुछ अच्छा नहीं लग रहा था. उस वक्त आदिल मेरी जिंदगी में आए और उन्होंने पहली मुलाकात के बाद एक महीने के अंदर ही मुझे प्रपोज कर दिया.राखी ने कहा- आदिल मैसूर के रहने वाले हैं. वो मुझसे मिलने मुंबई आते हैं. वो एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने मैसूर में मुझे BMW कार गिफ्ट की थी. उन्होंने मुझे बुलाया था.राखी ने आगे कहा- आदिल शैली के भाई हैं. शैली मेरी दोस्त और शोज में बिजनेस पार्टनर है. शैली ने ही आदिल और मुझे मिलाया था और उन्होंने अपनी बहन से ही मेरा नंबर लिया था. इस तरह हमारी बातचीत शुरू हुई. मैं बहुत कंफ्यूज स्टेट में हूं.राखी ने आदिल संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा- मैं टीवी इंडस्ट्री और मूवीज में बहुत ग्लैमरस इंसान हूं. आदिल की फैमिली हमारे रिश्ते के खिलाफ है. बवाल हो गया है उसके घर में.
#RakhiSawantBoyfriendAdilKhanDurraniAgeGap